21वें फ्लोर पर स्थित एक बार में न्यू ईयर पार्टी कर रहे एक शख्स की मौत हो गई है. वह छत से सीधे जमीन पर आ गिरा. ये मामला ऑस्ट्रेलिया के साउथ ब्रिसबेन का है.
नया साल आने से ठीक आधे घंटे पहले यानी रात के 11 बजकर 30 मिनट पर 24 साल का युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. वह 5 स्टार एम्पोरियम होटल की छत पर एक बार में पार्टी कर रहा था.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वहां मौजूद लोगों के लिए यह भयावह घटना थी. लोग वहां पर आतिशबाजी देखने के लिए आए हुए थे.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह जैसे ही वह होटल की लॉबी में पहुंचे तो जोर का धमाका सुनाई दिया. बाद में उन्हें बताया गया कि असल में क्या हुआ है. घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी.
एम्पोरियम होटल के जनरल मैनेजर चार्ल्स मार्टिन ने कहा कि पूरे स्टाफ ने युवक के परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित लोगों के लिए काउंसिलिंग सर्विस मुहैया कराई गई.