scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नशे में प्रेमी ने प्लास्टिक की अंगूठी से किया प्रपोज, भड़की गर्लफ्रेंड ने बेडरूम से निकाला बाहर

Relationships
  • 1/8

जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है तो आमतौर पर उसे महंगी गिफ्ट या फिर सोने-हीरे की अंगूठी देता है. लेकिन एक प्रेमी ने शराब के नशे में अपनी प्रेमिका को प्लास्टिक की अंगूठी देकर प्रपोज कर दिया जिसके बाद युवती भड़क गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Relationships
  • 2/8

दरअसल अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट पर गए शख्स ने नशे में अपनी पांच साल पुरानी प्रेमिका को प्लास्टिक की अंगूठी देकर प्रेम का इजहार किया जिसपर लड़की बुरी तरह गुस्सा हो गई. उसके बाद युवक ने नशा उतरने पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे नाराज है और लोगों से पूछा कि उसे क्या करना चाहिए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Relationships
  • 3/8

युवक ने सोशल मीडिया Reddit पर लिखा कि वह यह समझने में नाकाम रहा कि आखिर उसने ऐसा क्या कर दिया जो उसकी प्रेमिका उससे इतनी नाराज है. उसने यूजर्स से पूछा कि क्या उसकी प्रेमिका का उस पर नाराज़ होना उचित है? (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Relationships
  • 4/8

युवक ने लिखा, "मैं 35 साल का का हूं और प्रेमिका की उम्र 30 साल है. "हम पांच साल से साथ हैं. उसने पिछले तीन साल में कई बार बताया कि वो  शादी करना चाहती है. "मैंने हमेशा उसे कहा, इंतजार करो एक दिन ऐसा जरूर होगा. कल रात मैं कुछ दोस्तों के साथ बाहर गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Relationships
  • 5/8

युवक ने आगे कहा कि दोस्त मनोरंजन के लिए एक आर्केड में गए जहां उन्होंने खेल में "एक प्लास्टिक की अंगूठी जीती." प्रेमी ने आगे कहा, "मैं ऐसी अवस्था में था कि कुछ पता नहीं था यह अच्छा विचार है या नहीं, मैंने इसके साथ प्रेमिका को प्रपोज करने का नाटक किया' जिसके बाद सभी दोस्त भी हंसने लगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Relationships
  • 6/8

युवक ने बताया, "मैं आधी रात के बाद घर गया और अपनी प्रेमिका को जगाया (मुझे पता है कि यह अपने आप में शर्मनाक था) और उसने तत्काल मुझे बिस्तर और कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Relationships
  • 7/8

प्रेमी ने बताया कि, "वो चिंतित थी और पूछ रही थी कि उसने ऐसी गलती क्यों की. मैंने उसे बिस्तर के किनारे पर बैठने के लिए कहा. फिर घुटने के बल नीचे बैठकर  उसे चमकदार अंगूठी भेंट की और पूछा 'क्या तुम मुझ से शादी करोगी'. युवक ने कहा उसकी फिर से हंसी छूट गई जिससे प्रेमिका खुश नहीं थी और गुस्से में जवाब के तौर पर उसने एक तकिया फेंक दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Relationships
  • 8/8

प्रेमी ने कहा, इसके बाद "वह बाथरूम में गई और जब मैं उसके पीछे गया तो वो रो रही थी और कह रही थी 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपको सबकुछ मज़ाक लग रहा है, आप जानते हैं कि मेरे लिए शादी करना कितना मायने रखता है." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)


 

Advertisement
Advertisement