शादी के लिए अपनी प्रेमिका को मनाना हर प्रेमी के लिए बेहद खास होता है. डब्लिन में एक शख्स ने अपनी लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) प्रेमिका को उसी ट्रेन के सामने सावर्जनिक तौर पर शादी के लिए प्रपोज किया किया जिसे महिला चला रही थी. अब सोशल मीडिया पर यह वाडियो खूब वायरल हो रहा है.
डब्लिन के पियर्स रेलवे स्टेशन के एंडिंग प्वाइंट पर जब ट्रेन आकर रुकी और उससे आयरिश रेल चालक प्रेमिका उतरी तो स्टेशन पर प्रेमी ने घुटनों पर बैठकर प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया. इस दौरान प्रेमी ने महिला को फूलों का गुलदस्ता भी दिया.
इससे पहले कॉनर ओ'सुल्लीवन नाम के शख्स फूलों को पकड़े हुए और "क्या तुम मुझसे शादी करोगी" के एक बोर्ड के साथ रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर अपनी प्रेमिका का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो का अंत महिला पाउला कार्बो ज़िया के "हां" कहने के साथ हुआ. महिला ने आयरिश टाइम्स को बताया “मैं क्रिसमस के लिए शायद ऐसी कुछ उम्मीद कर रहा थी, लेकिन रेलवे स्टेशन पर ऐसा होगा यह निश्चित रूप से नहीं सोचा था.