कुछ मजदूर 70 फीट गहरे कुएं की सफाई करने नीचे उतरे तो उनका सामना सांप से हो गया. मजदूर तुरंत रस्सी से वापस चढ़े और सांप पकड़ने वाले को बुलाया. सांप पकड़ने वाले तैरना नहीं जानते थे, फिर भी हिम्मत से काम लेते हुए कुएं में उतर और सांप को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया.