scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सीसीटीवी में द‍िखा शॉक‍िंग दृश्य, इंसानी स‍िर को मुंह में दबाए नजर आया डॉग

Man severed head found at the road
  • 1/6

तेलंगाना राज्य के खम्मम ज‍िले में एक शॉक‍िंग नजारा देखने को म‍िला जहां एक कुत्ता सड़क क‍िनारे नजर आया ज‍िसके मुंह में इंसानी स‍िर दबा हुआ था. सीसीटीवी में यह पैन‍िक क्र‍िएट कर देने वाला नजारा देखा गया. कुत्ता इस स‍िर को रोड क‍िनारे छोड़कर चला गया ज‍िसे आते-जाते लोग देखते रहे.

Man severed head found at the road
  • 2/6

दरअसल, गुरुवार को खम्मम ज‍िले में चर्च कंपाउंड पर एक पार्क के पास इंसानी स‍िर को देखा गया. वहां से आते-जाते इस खौफनाक दृश्य को लोगों ने देखा तो पुल‍िस को सूचना दी. 

Man severed head found at the road
  • 3/6

पहली नजर में पुल‍िस को ऐसा लगा क‍ि यह एक नृशंस हत्या है लेक‍िन जब वहां के सीसीटीवी खंगाले गए तो शॉक‍िंग फैक्ट का खुलासा हुआ.

Advertisement
Man severed head found at the road
  • 4/6

सीसीटीवी में नजर आया क‍ि एक कुत्ते के मुंह में वह स‍िर दबा हुआ था और वह कहीं से इस स‍िर को लेकर आया और रोड क‍िनारे छोड़कर चला गया.

Man severed head found at the road
  • 5/6

बाद में रेलवे ट्रैक के क‍िनारे एक धड़ म‍िला ज‍िसकी पहचान 28 साल के गुगुलोथु राजू के रूप में हुई. यह कटा स‍िर उसी का था.
 

Man severed head found at the road
  • 6/6

इस बारे में पुल‍िस का मानना है क‍ि राजू ने बुधवार रात को चलती ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर ल‍िया. उसके बाद सुबह रेलवे ट्रैक के क‍िनारे पड़े हुए स‍िर को डॉग अपने मुंह में दबाकर रोड क‍िनारे छोड़ आया.

Advertisement
Advertisement