scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US: बेकसूर युवक को 28 साल जेल में रखा, अब सरकार ने दिया 72 करोड़ हर्जाना

Court
  • 1/5

अमेरिका में एक अश्वेत शख्स को उस अपराध के लिए 28 साल जेल में बंद रखा गया जिसे उसने अंजाम ही नहीं दिया था. अब सरकार की ओर से हर्जाने के तौर पर इस व्यक्ति को 71.6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...
 

Murder
  • 2/5

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हत्या के एक मामले में चेस्टर हॉलमैन नाम के व्यक्ति को जेल में बंद कर दिया गया था. मामले का जब सच उजागर हुआ तो 2019 में चेस्टर को जेल से छोड़ दिया गया. 

Murder
  • 3/5

जांच के दौरान पता चला था कि मामले के अहम गवाह ने 1991 में झूठ बोलकर चेस्टर को फंसा दिया था. बाद में गलत सजा के लिए चेस्टर ने राज्य सरकार पर मुकदमा दायर किया था.

Advertisement
Us Court
  • 4/5

बुधवार को फिलाडेल्फिया प्रशासन ने मुआवजे की राशि का ऐलान किया. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में सरकार या सरकार के किसी कर्मचारी ने गलती नहीं मानी है.

US Jail
  • 5/5

फिलाडेल्फिया के मेयर जिम केन्नी ने कहा कि समझौता ठीक है, लेकिन किसी की आजादी की कोई कीमत नहीं हो सकती है. वहीं, चेस्टर ने कहा कि 28 साल के बाद आजादी वापस मिलने का अनुभव कड़वा है और सुखद भी. चेस्टर ने कहा कि उनकी तरह काफी लोग दशकों तक जेल में बंद रहते हैं और महज सच सामने लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement