सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं कि वे चर्चा का विषय बन जाते हैं और लोग उसे खूब शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स का डांस सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
2/5
दरअसल, इस वीडियो में 1951 में आई फिल्म आवारा के एक गाने 'घर आया मेरा परदेसी' पर एक बुजुर्ग डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके डांस स्टेप्स कमाल के हैं. उनके आसपास भी काफी लोग नजर आ रहे हैं.
3/5
इस वीडियो को शेयर करते हुए उद्योगपति हर्ष गोयनका ने लिखा, 'आप नाचना बंद कर देते हैं क्योंकि आप बूढ़े हो गए हैं, आप बूढ़े हो गए हैं क्योंकि आप नाचते नहीं हैं. चचाजान को देखिए.'
Advertisement
4/5
इस डांस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. उन्हें किसी ने सुपर तो किसी ने रॉकस्टार बता दिया.
5/5
यहां देखें वीडियो..
You don't stop dancing because you grow old, you grow old because you stop dancing. Look at chacha jaan! pic.twitter.com/DkDkyxEZFG