ग्रेस ने बताया कि एक वक्त तो ऐसा लगा कि उन्होंने कार्लोस को खो दिया है जब उनके दोनों फेफड़े कोलैप्स हो गए थे. वहीं, ग्रेस ने नर्स को बताया था कि कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई तो नर्स ने ही हॉस्पिटल में शादी का आइडिया दिया ताकि कार्लोस को प्रोत्साहित किया जा सके. नर्सों का कहना है कि शादी के बाद कार्लोस में पॉजिटिव बदलाव भी देखे गए.