scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी

कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी
  • 1/5
कोरोना वायरस की वजह से गंभीर बीमार हुए एक शख्स ने हॉस्पिटल में ही अपनी मंगेतर ने शादी कर ली. हॉस्पिटल की नर्सों ने मरीज की शादी का इंतजाम किया था. ये मामला अमेरिका के टेक्सास के सैन एन्टोनियो का है.
कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी
  • 2/5
कार्लोस मुनिज नाम का शख्स कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार हो गया था. कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. लेकिन उसकी तबीयत खराब ही रही. डॉक्टरों के मुताबिक, कार्लोस को रिकवर होने में समय लग सकता है.
कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी
  • 3/5
कार्लोस की शादी टेक्सास के मेथोडिस्ट हॉस्पिटल में 11 अगस्त को हुई. असल में जब ग्रेस से उसकी शादी तय हुई थी, इसके कुछ ही दिन बाद कार्लोस बीमार पड़ गया था. हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भी रखना पड़ा. 
Advertisement
कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी
  • 4/5
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक महीने तक गंभीर बीमार रहने के बाद कार्लोस की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि, 42 साल के शख्स को पहले से कोई अन्य बीमारी नहीं थी.
कोरोना भी नहीं रोक सका प्यार, गंभीर मरीज ने हॉस्पिटल में की शादी
  • 5/5
ग्रेस ने बताया कि एक वक्त तो ऐसा लगा कि उन्होंने कार्लोस को खो दिया है जब उनके दोनों फेफड़े कोलैप्स हो गए थे. वहीं, ग्रेस ने नर्स को बताया था कि कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई तो नर्स ने ही हॉस्पिटल में शादी का आइडिया दिया ताकि कार्लोस को प्रोत्साहित किया जा सके. नर्सों का कहना है कि शादी के बाद कार्लोस में पॉजिटिव बदलाव भी देखे गए.
Advertisement
Advertisement