scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार

1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार
  • 1/5
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार किया है जो पत्नी को दिल्ली के रेड लाइट एरिया (जीबी रोड) में बेचने के मकसद से पानीपत से दिल्ली लेकर आया. लेकिन जब पत्नी को बेचने में वो नाकामयाब रहा तो उसने पत्नी की हत्या का ही प्लान रच डाला. आगे जानें पूरा मामला... (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार
  • 2/5
पूरे मामले में राहत की बात यह रही कि वक्त रहते एक मुखबिर ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी. इसके बाद कमला मार्केट थाने की पुलिस ने जीबी रोड का कोठा मालिक बनकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार
  • 3/5
23 साल के आरोपी पति का नाम सद्दाम है. शादीशुदा सद्दाम ने दूसरी शादी पत्नी को धोखे में रखकर की. इसके बाद दूसरी पत्नी से भी पीछा छुड़ाने के लिए उसे एक रिश्तेदार से मिलने के बहाने दिल्ली लेकर आया और रेड लाइट एरिया में बेचने के लिए जुगत लगाने लगा.
Advertisement
1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार
  • 4/5
जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक प्लान बनाया. सद्दाम को पकड़ने के लिए कोठा मालिक बनकर पुलिस ने पति से बात की. उसने पत्नी का दाम 1.5 लाख रुपये बताया. बाद में पुलिस ने सौदा 1 लाख बीस हजार रुपए में तय कर लिया. जैसे ही सद्दाम पुलिस के जाल में फंसा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
1.5 लाख में GB रोड पर पत्नी को बेचने पहुंचा शख्स, गिरफ्तार
  • 5/5
पुलिस के मुताबिक, सद्दाम ने पूछताछ में बताया कि दोनों पत्नियों के झगड़ों से परेशान होकर उसने एक बीवी को रास्ते से हटाने का फैसला किया. पहली पत्नी के मोटापे से सद्दाम दुखी था, इसी के चलते उसने दूसरी शादी की. फिर दूसरी पत्नी से भी मनमुटाव हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
Advertisement
Advertisement