एक व्यक्ति ने इस्लाम के पवित्र धर्म स्थल मक्का तक पहुंचने के लिए जो किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मलेशिया से करीब 7000 किलोमीटर की दूरी उसने समुद्री मार्ग से तैर कर पूरी करने की कोशिश की जिसके बाद मलेशियाई पुलिस ने उसे बचाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मलेशिया से मक्का तक लगभग 7,000 किमी तैरने की कोशिश करने के बाद मलेशियाई पुलिस ने 28 वर्षीय मलेशियाई व्यक्ति को रेस्क्यू किया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि उस व्यक्ति को जांच के लिए मनोरोग अस्पताल ले जाया गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मलेशिया में सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो फुटेज और तस्वीरें वायरल हो गई हैं. पुलिस ने कहा कि युवक को अस्पताल ले जाने से पहले हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उसने कहा था कि उसका इरादा मक्का तक तैरने का था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
तीन सप्ताह में वह दूसरी बार ऐसा प्रयास कर रहा था. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह व्यक्ति सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का तक तैर कर ही क्यों जाना चाहता था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
पुलिस ने बताया कि युवक का ड्रग टेस्ट भी कराया गया, लेकिन वह निगेटिव आया. वहीं युवक पहले 12 जुलाई को उसी स्थान से समुद्र में कूद गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)