scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है असली मैन Vs वाइल्ड, शख्स ने खतरनाक मगरमच्छ को डस्टबिन में किया कैद, Video वायरल

crocodile
  • 1/8

डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड तो आपने जरूर देखा होगा जिसमें इंसानों और जानवरों के बीच की चुनौती दिखाई जाती है. हालांकि ये शो तो पूरी तरह विशेषज्ञों की निगरानी में शूट होता है लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में  एक मगरमच्छ और एक शख्स के बीच असली  मैन वर्सेज वाइल्ड देखने को मिला. (सभी तस्वीरें - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

crocodile
  • 2/8

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ एक व्यक्ति के घर के बाहर आ जाता है जिसके बाद उस व्यक्ति और मगरमच्छ के बीच एक दूसरे को मात देने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

crocodile
  • 3/8

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक तरफ मगरमच्छ जहां दहाड़ मारकर उस व्यक्ति को डराने की कोशिश कर रहा है वहीं वो व्यक्ति एक बड़े से डस्टबिन में मगरमच्छ को कैद करने की कोशिश करता है.
 

Advertisement
crocodile
  • 4/8

वीडियो में दिख रहा शख्स जैसे ही डस्टबिन को लेकर आगे बढ़ता है मगरमच्छ पीछे की तरफ कदम खींचता है और इसके साथ ही व्यक्ति को डराने की भी कोशिश करता है.
 

crocodile
  • 5/8

वीडियो में बहादुरी दिखा रहा शख्स माथे पर पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो सिख है. व्यक्ति मगरमच्छ को डस्टबिन में घुसाने की कोशिश कर रहा लेकिन चालाक मगरमच्छ बार-बार उसे चकमा दे देता है.

crocodile
  • 6/8

हालांकि मगरमच्छ बहुत देर तक व्यक्ति को ना तो डरा पाता है और ना ही चकमा दे पाता है. अंत में वो व्यक्ति मगरमच्छ को डस्टबिन में डालकर उसका ढक्कन बंद करने में कामयाब हो जाता है.

crocodile
  • 7/8

इससे पहले इंग्लैंड के यॉर्कशायर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. एक महिला उस वक्त बेहद डर गई थी जब उसने अपने घर के पिछले हिस्से में 4 फीट लंबे "मगरमच्छ" को खुले में घूमते हुए देखा था. 

crocodile
  • 8/8

मगरमच्छ को देखने के बाद महिला बेहद डर गई थी और उसने कई घंटों तक खुद को अपने बेडरूम में बंद कर लिया था. हालांकि अमेरिका में इस शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को सफलतापूर्वक कैद कर लिया. 

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement