scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इटली: पत्नी से हुआ झगड़ा तो 450 किमी दूर पैदल चला गया पति

(Photo Credit Getty Images)
  • 1/5

पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इटली में एक कपल के बीच किसी बात को लेकर ऐसी नोकझोंक हुई कि पति ने खुद को शांत करने के लिए 450 किलोमीटर का फासला पैदल ही तय कर दिया.

(Photo Credit Getty Images)
  • 2/5

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स इटली के कोमा शहर में रहता है, जो स्विट्जरलैंड बॉर्डर के नजदीक है. 48 साल का यह शख्स इटली के कोमा शहर से चलते-चलते फोनो शहर पहुंच गया. दोनों शहरों के बीच 426 किमी की दूरी है. 

(Photo Credit Getty Images)
  • 3/5

जब यह शख्स फोनो पहुंचने के बाद करीब 30 किमी चलकर एड्रिएटिक कोस्ट पहुंचा तो उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिर उसने पुलिस को 450 किमी पैदल चलने की जो वजह बताई तो किसी को विश्वास नहीं हुआ.

Advertisement
(Photo Credit Getty Images)
  • 4/5

इस शख्स ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. मुझे इतना गुस्सा आया कि पता ही नहीं चला कि मैं कब इतनी दूर आ गया. मैं सिर्फ खुद को शांत करने के लिए घर से पैदल निकला था. इस दौरान अनजान लोगों ने मुझे खाना खिलाया. यह शख्स एक दिन में करीब 64 किलोमीटर पैदल चला था. 

(Photo Credit Getty Images)
  • 5/5

पुलिस ने इस शख्स के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की और पता चला कि इसकी पत्नी ने एक हफ्ते पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. खबरों के मुताबिक यह शख्स चल चल कर काफी थक  गया था और इसका शरीर ठंडा पड़ गया था.  

Advertisement
Advertisement