scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सबसे बड़ा मुच्छड़ कौन? यहां हुई दाढ़ी-मूंछ की अनोखी प्रतियोगिता, PHOTOS वायरल

Moustache And Beard
  • 1/8

German Moustache And Beard Championship: जर्मनी में मूंछ-दाढ़ी प्रतियोगिता- 2021 का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता को लेकर लोग खासे उत्साहित नजर आए. जर्मनी के अलावा नीदरलैंड्स, इटली, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और इजरायल तक से लोग हिस्सा लेने पहुंचे. 

(सभी फोटो- रॉयटर्स) 

Moustache And Beard
  • 2/8

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोग अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों और दाढ़ी के साथ पहुंचे थे. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी जर्मनी में यह पता लगाने के लिए आते हैं कि किसके पास सबसे अच्छी मूंछें और दाढ़ी हैं. 

Moustache And Beard
  • 3/8

जर्मनी के दक्षिण-पूर्वी कस्बे एगिंग अम जे में यह मुकाबला हुआ, जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया. इस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया. 

Advertisement
Moustache And Beard
  • 4/8

ऑस्ट्रिया से नॉर्बर्ट डोप भी जर्मन मूंछ और दाढ़ी चैंपियनशिप 2021 के लिए पहुंचे थे. उनका गेटअप लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. 

Moustache And Beard
  • 5/8

कुदरती मूछें, ट्रिम कराईं दाढ़ी-मूं जैसी अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं थीं. उन लोगों के बीच भी मुकाबला था जो अपने बालों पर कोई जेल आदि नहीं लगाते. जिनकी दाढ़ी-मूंछ नेचुरल हैं. 

Moustache And Beard
  • 6/8

रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी का East Bavarian Beard and Moustache Club यह मुकाबला करवाता है. इसके अध्यक्ष क्रिस्टियान फिच (Christian Feicht) ने कहा कि दाढ़ी की देखभाल सबसे जरूरी चीज होती है. इसी को परखने के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. 

Moustache And Beard
  • 7/8

हालांकि, इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता था, लेकिन चैंपियनशिप जीतने के लिए जर्मन Moustache Club का सदस्य होना या फिर जर्मनी का नागरिक होना जरूरी है.

Moustache And Beard
  • 8/8

विजेता का फैसला करने के लिए सात जजों का पैनल बनाया गया था. जो बाल काटने और उन्हें स्टाइल करने के एक्सपर्ट थे. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों से आए करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया. 

Advertisement
Advertisement