दुनिया के सबसे रईस देशों में से एक है अमेरिका. यहां बहुत ज्यादा रईस लोग रहते हैं. ये रईस अपनी संपत्ति को मैनेज करने के लिए लोगों को खोजते रहते हैं. साथ ही साथ फैमिली ऑफिस चलाते हैं. इसके लिए वे बड़ी रकम वाली सैलरी देकर प्रोफेशनल्स को हायर करते हैं. (फोटोः गेटी)
2/9
अमेरिका में कहा जाता है कि अगर आपको भविष्य में आगे बढ़ना है तो किसी रईस आदमी के फैमिली ऑफिस को संभाल लो. पैसे तो मिलेंगे ही, साथ ही कई रईसों से संपर्क भी बन जाएगा. (फोटोः गेटी)
3/9
रिक्रूटमेंट फर्म एग्रेयूस ग्रुप के मुताबिक सालाना 3.96 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा की सैलरी पर काम करने वाले सबसे ज्यादा प्रोफेशनल्स अमेरिकी फैमिली ऑफिसों के लिए काम करते हैं. (फोटोः गेटी)
Advertisement
4/9
यह रिपोर्ट 671 फैमिली ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल्स से बातचीत कर तैयार की गई है. दुनिया में इस समय 10 हजार से ज्यादा सिंगल फैमिली ऑफिस हैं. (फोटोः गेटी)
5/9
अकाउंटिंग फर्म ईवाई के मुताबिक इनमें से कम से कम आधे पिछले दो दशक में शुरू हुए हैं. अल्फाबेट के एरिक श्मिट और मीडिया मुगल जेम्स मर्डोक के फैमिली ऑफिस भी शामिल हैं. (फोटोः गेटी)
6/9
ऐसे रईसों से संपर्क में रहने से आपको अपने भविष्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बस ईमानदारी से उनका पैसा, संपत्ति और निवेश संभालिए और खुद भी आगे बढ़ते रहिए. (फोटोः गेटी)
7/9
दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों में से करीब एक चौथाई अमेरिका में रहते हैं. देश के करीब 6% फैमिली ऑफिस के पास 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. (फोटोः गेटी)
8/9
फैमिली ऑफिसों के लिए अमेरिका पसंदीदा देश है. कोरोना वायरस की वजह से फैमिली ऑफिस हायरिंग में 80 फीसदी की गिरावट आई है. इसके पीछे कारण ये है कि दुनिया के ज्यादातर बिजनेस की तरह कोरोना वायरस महामारी का असर फैमिली ऑफिस पर भी पड़ा है. (फोटोः गेटी)
9/9
फैमिली ऑफिस हायरिंग इस साल की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 80% घटी है. रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के महीने से स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. (फोटोः गेटी)