वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उनको आम के बाग में दूर से जमीन पर कुछ काले रंग की बिखरी चीजें नजर आईं. जब उन लोगों ने पास पहुंचकर देखा तो उन्होंने पाया कि दूर-दूर तक चमगादड़ों के शव (Bats death) पड़े हैं. कुछ उनकी आंखों के सामने ही जमीन पर गिर रहे थे तो कुछ चमगादड़ जमीन पर पड़े हुए तड़प रहे थे.