मानुषी छिल्लर ने जबसे मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है, पूरी दुनिया उनकी खूबसूरती की कायल हो रही है.
पर मानुषी शुरू से ऐसी नहीं दिखती थीं. उनकी ये फोटोज इस बात की गवाह हैं कि उन्होंने किस तरह खुद का ग्रूम किया है.
हरियाणा के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानुषी सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन की छात्रा रह चुकी हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्तों के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं. इनमें से कई फोटोज उनके एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की भी हैं.
इन तस्वीरों को देखकर लगता ही नहीं कि कोई सिंपल सी लड़की ग्रूम होकर ब्यूटी क्वीन का ताज जीत सकती है.
बता दें कि जब पीजेंट के लिए मानुषी का सिलेक्शन हुआ वो एमबीबीएस कर रही थीं.
मानुषी एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. उन्होंने राजा और राधा रेड्डी जैसे नामचीन गुरुओं से नृत्य का प्रशिक्षण लिया है.
मानुषी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें खाली वक्त में तैराकी और पेंटिंग करना पसंद है. उनकी कविता में भी रुचि है.
मानुषी इंग्लिश में दक्ष हैं. उन्होंने कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर हैं.मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.
मानुषी छिल्लर मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं.
मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.
manushi_chhillar/instagram