बिहार के खगड़िया में एक-दूजे से प्रेम करने वाले एक जोड़ी को प्यार का मंजिल आखिरकार मिल ही गई. लड़की के माता-पिता के विरोध के सामने प्रेमी जोड़े का प्यार भारी पड़ा और रविवार रात में प्रेमी जोड़ा हमेशा के लिए एक दूजे का हो गया. लड़का-लड़की के परिजनों के सामने थाना परिसर में दोनों का निकाह हुआ और दुआ देने के लिए ग्रामीण और पुलिसकर्मी मौजूद थे. मामला खगड़िया जिले के मानसी थाने का है.