scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: मंडली में शिव-पार्वती का अभिनय करने वाले कलाकारों ने की कुछ इस तरह शादी, हो रही जमकर चर्चा

कानपुर देहात में हुई अनोखी शादी
  • 1/5

कानपुर देहात में एक हुई एक शादी खूब चर्चा में है. दूल्हा और दुल्हन ने शिव पार्वती का रूप धरकर सात फेरे लिए. दोनों की शादी के गवाह बने परिजन और परिचित इतने उत्साहित हुए कि पूरे समय दोनों पर फूलों की बारिश करते रहे. कानपुर देहात के शिवली में हर साल की तरह कस्बे के आजाद नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर शिव और उमा का विवाह समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. मंदिर परिसर से धूमधाम से शिव बरात निकाली गई. 

(फोटो- रंजय सिंह) 

कानपुर देहात में हुई अनोखी शादी
  • 2/5

हिमांशु और मानसी दोनों कीर्तन मंडली में कलाकार हैं और दोनों ही कानपुर के रहने वाले है. उन्होंने अपनी शादी कानपुर देहात के शिवली शिव मंदिर में रचाई. दोनों की भजन मंडली में काम करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों के घर वाले भी इस शादी के लिए राजी हो गए. हिमांशु और मानसी अपनी भजन मंडली में शिव, पार्वती का रूप रखकर अभिनय करते हैं. इसलिए दोनों ने अपनी शादी भी उसी रूप में करने का फैसला किया. 

कानपुर देहात में हुई अनोखी शादी
  • 3/5

मंगलवार को शिव बरात कार्यक्रम में हिमांशु ने शिव और मानसी ने पार्वती का रूप रखा. रथ पर सवार होकर कपालेश्वर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शिव बरात निकली. बरात में गण, भूत प्रेत बनकर बराती भी शामिल हुए और बरात जागेश्वर मंदिर पहुंची. यहां पर बड़े से कमल के बीच में हिमांशु और मानसी को बैठाया गया, जहां शिव-पार्वती के रूप में दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. 

Advertisement
कानपुर देहात में हुई अनोखी शादी
  • 4/5

इसके बाद वेदमंत्र पढ़कर उनका विवाह संपन्न कराया गया. इस अनोखी शादी में शामिल लोगों ने नवविवाहित जोड़े पर खूब फूल बरसाए और बम भोले का जयकारे लगाए. हिमांशु और मानसी ने कहा कि वे बेहद खुश हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस शादी का जमकर आनंद लिया. नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने शिव सहित अन्य देवगणों की आरती उतारी. 

 कानपुर देहात में हुई अनोखी शादी
  • 5/5

विवाह के बाद बरात विदा होकर फिर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी यात्रा में मौजूद रहा. पूरे इलाके में यह शादी चर्चा विषय बनी हुई है. हिमांशु और मानसी भी अपनी इस अनोखी शादी से बेहद खुश हैं. 

Advertisement
Advertisement