scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

5 बच्चों के मां-बाप को एक महिला से हुआ प्यार, तीनों रहने लगे संग

throuple
  • 1/6

पांच बच्चों के मां-बाप को एक महिला से प्यार हो गया और कपल ने तीसरी महिला को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया. अब तीनों, परिवार में छठे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. यह कहानी है अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले जेनिफर आर्मस्टीड (34) और उनके पति लैरन आर्मस्टीड (33) की.
(Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

throuple
  • 2/6

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर और लैरन पिछले 16 साल से शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन अब जिंदगी में एमिया के शामिल होने के बाद परिवार 6ठे बच्चे का इंतजार कर रहा है. एमिया 5 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं. (Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

throuple
  • 3/6

पहली बार फेसबुक पर लैरन की मुलाकात 29 साल की एमिया मुन्निनघम से हुई थी. जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई और फिर लैरन ने अपनी पत्नी जेनिफर से एमिया की मुलाकात कराई. इसके बाद जेनिफर और एमिया भी करीब आ गए. (Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

Advertisement
throuple
  • 4/6

कपल ने बताया कि एमिया से मुलाकात से पहले उन्होंने कभी भी तीसरे व्यक्ति को जिंदगी में शामिल करने के बारे में चर्चा नहीं की थी. जबकि एमिया पहले भी एक कपल के साथ रिश्ते में रह चुकी थी. (Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

throuple
  • 5/6

कपल ने बताया कि एमिया से पहली मुलाकात के चार महीने ही हुए थे कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में हमेशा के लिए उसे शामिल कर लिया. जेनिफर ने बताया कि जब पति ने एमिया से उनकी मुलाकात कराई तभी दोनों के बीच एक नजदीकी दोस्त का रिश्ता बन गया था. (Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

throuple
  • 6/6

थ्रपल (तीन लोगों का रोमांटिक समूह) ने बताया कि तीनों लोग मिलकर एमिया के बच्चे की परवरिश करेंगे. थ्रपल ने यह भी बताया कि उन्हें भी अन्य कपल की तरह ईर्ष्या, असुरक्षा और विवाद से जूझना पड़ता है. जेनिफर ने बताया कि खासकर एमिया के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप रखने में कई बार चुनौती का सामना करना पड़ता है. (Photo Courtesy- instagram/threestylelife)

Advertisement
Advertisement