scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा

शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 1/10
एक खास एलीट कॉलेज में पढ़ाने वाली शादीशुदा महिला टीचर ने कम से कम 5 छात्रों से शारीरिक संबंध बनाए थे. कॉलेज की ओर से कराई गई एक जांच में इसका खुलासा हुआ है. ये मामला साउथ अफ्रीका के केपटाउन का है. एजुकेशन काउंसिल के बनाए कोड ऑफ एथिक्स को तोड़ने की वजह से टीचर के पढ़ाने पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है. (फोटोज- फेसबुक)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 2/10
30 साल की फिओना विओटी नाम की टीचर मॉडल भी रह चुकी हैं. वह बिशॉप्स डिओसेसन कॉलेज में पढ़ाती थीं. वह कॉलेज कैंपस में ही अपने घर पर छात्रों को बुलाया करती थीं. (फोटो- फेसबुक)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 3/10
जांच में पता चला है कि 2013 से 2019 के बीच फिओना के छात्रों से संबंध रहे. मामले के खुलासे से चंद दिनों पहले ही उन्होंने कॉलेज से इस्तीफा दे दिया. (फोटो- फेसबुक)
Advertisement
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 4/10
सबसे पहले एक 18 साल के छात्र ने दावा किया कि फिओना के साथ उनके शारीरिक संबंध थे. जब उन्होंने संबंध खत्म करने की कोशिश की तो फिओना ने मना कर दिया और संबंध जारी रखने के लिए दबाव बनाने लगी. तब जाकर छात्र ने पैरेंट्स को जानकारी दी. इस मामले के सामने आने के बाद ही कॉलेज ने जांच कराई. (कॉलेज कैंपस की फोटो)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 5/10
जांचकर्ताओं को पता चला कि फिओना उन छात्रों को टार्गेट करती थी जो सहमति देने की उम्र में पहुंच चुके होते थे. करीब 6 सालों तक फिओना छात्रों के साथ सोती रहीं. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 6/10
छात्रों के साथ सहमति से संबंध बनाने के बावजूद फिओना पर मुकदमा चलाया जा सकता है. क्योंकि फिओना पोजिशन ऑफ ट्रस्ट के पद पर थीं. वहीं, फिओना ने कॉलेज के नियमों को भी तोड़ा. इसकी वजह से संभावना है कि वह अब कभी पढ़ा नहीं पाएंगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 7/10
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिओना ने 2018 में 32 साल के वेंचर कैपिटलिस्ट पाओ विओटी से शादी की थी. लेकिन शादी से पहले और बाद में भी फिओना के छात्रों के साथ संबंध रहे. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 8/10
फिओना ने खुद का इन्टिमेट वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जो कॉलेज में वायरल हो गया था. हालांकि, जांचकर्ता इस बात का पता नहीं लगा पाएं कि पहली बार फिओना ने किसे वह वीडियो भेजा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 9/10
जांच में कॉलेज के अन्य अधिकारियों को दोषी नहीं पाया गया. क्योंकि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे पता चल सके कि कॉलेज स्टाफ को इस मामले की जानकारी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
शादीशुदा टीचर ने 5 छात्रों से बनाए शारीरिक संबंध, दिया इस्तीफा
  • 10/10
छात्रों के परिवार वालों की ओर से भी फिओना पर मुकदमा किया जा सकता है. वहीं, एक वकील ने बताया कि फिओना मनोचिकित्सक से मदद ले रही हैं. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि फिओना के पति उनसे अलग हो गए हैं. कॉलेज की ओर से प्रभावित छात्रों को मनोचिकित्सक की सहायता लेने की सलाह दी गई है.
Advertisement
Advertisement