दरअसल, दरभंगा के ठाठोपुर गांव के रहने वाले होरिल पासवान की शादी मोहनपुर में होनी थी लेकिन शादी की डेट कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बढ़ती रही. इसी बीच दूल्हे के बुजुर्ग दादा की हालत बिगड़ रही थी. दादा ने अपने जीते जी पौत्रवधू को देखने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद वर पक्ष और कन्या पक्ष लॉकडाउन में ही शादी के लिए तैयार हो गए.