scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज

लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 1/7
लॉकडाउन की वजह से शादी की डेट बढ़ती जा रही थी इधर लड़के के दादा की तबियत खराब होती जा रही थी. ऐसे में कोर्ट की मदद से शादी का पास मिला जिसमें जज भी शामिल हुए. यह शादी बिहार के दरभंगा जिले में हुई.
लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 2/7
कोरोना के खतरों और लॉकडाउन के बीच बिहार के दरभंगा में ऐसी भी शादी देखने को मिली जिसमें न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए नजर आ रहे थे बल्कि शादी कराने वाले पंडित से लेकर शादी में शामिल सभी लोग मास्क लगाए नजर आ रहे थे. साथ ही सभी रस्म निभाने से पहले सैनिटाइजर का भी प्रयोग लगातार किया जा रहा था ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले. यह सब इसलिए हो रहा था कि इस शादी की इजाजत ही प्रशासन ने कुछ इसी शर्त पर दी थी.
लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 3/7
दरअसल, दरभंगा के ठाठोपुर गांव के रहने वाले होरिल पासवान की शादी मोहनपुर में होनी थी लेकिन शादी की डेट कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बढ़ती रही. इसी बीच दूल्हे के बुजुर्ग दादा की हालत बिगड़ रही थी. दादा ने अपने जीते जी पौत्रवधू को देखने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद वर पक्ष और कन्या पक्ष लॉकडाउन में ही शादी के लिए तैयार हो गए.

Advertisement
लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 4/7
इसमें समस्या यह थी कि लॉकडाउन में आखिर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर कैसे जाए. यह समस्या सबसे बड़ी थी. कहीं से जब कोई मदद नहीं मिली तब अंत में सभी तरफ से निराश दूल्हे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मदद मांगी जिसके बाद व्यवहार न्यायालय के विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने खुद आगे बढ़कर उनकी मदद की.
लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 5/7
जिला प्रशासन ने सशर्त शादी के लिए वाहन पास दिया. शर्त के अनुसार वाहन में मात्र दो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर बैठेंगे. साथ ही शादी में भी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा.


लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 6/7
इस तरह बिना बैंड और बारात के, शर्त के अनुसार शादी तो हुई लेकिन बारात की कमी को खुद दरभंगा के सब जज दीपक कुमार ने पूरा किया और खुद शादी समारोह में पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

लॉकडाउन में बगैर बारात शादी, कोर्ट ने दिलवाया पास, शामिल हुए जज
  • 7/7
ख़ास बात यह रही की खुद जज दीपक कुमार भी जब दूल्हा-दुल्हन को नव दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देने पहुंचे तो सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ खुद भी अपने हाथों को सैनिटाइज़ किया. वर-वधू ने पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया.

Advertisement
Advertisement