प्रॉसेक्यूटर के साथ प्ली डील (गुनाह कबूलने को लेकर किया गया समझौता) के बाद टीचर लिन बुर्ज को जेल की सजा नहीं सुनाई गई. लेकिन उन्हें 5 साल तक निगरानी में रहना होगा. उनपर प्रति अपराध 1.7 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, तमाम आरोपों के लिए लिन को 50 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती थी.