अमेरिका के स्कूल में एक शिक्षक ने स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया. वहां के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर ट्रिप के दौरान छात्रों को स्ट्रिप क्लब ले जाने का आरोप है. शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए प्रबंधन ने उनके स्कूल प्रवेश पर रोक लगा दी है. (सांकेतिक तस्वीर)
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 55 साल के स्कूल शिक्षक रिचर्ड ग्लेन एक स्कूल ट्रिप के प्रभारी थे. इसी दौरान बच्चों को वो एक स्ट्रिप क्लब ले गए. जिन छात्रों को वो स्ट्रिप क्लब में ले गए थे उनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच थी. आरोप है कि शिक्षक ने कम उम्र के बच्चों के साथ शराब का भी सेवन किया. (सांकेतिक तस्वीर)
जिस वक्त प्रभारी शिक्षक बच्चों को स्ट्रिप क्लब ले जा रहे थे उस वक्त वो शराब के नशे में थे. आरोपी रिचर्ड ग्लेन बर्कविक-ऑन-ट्वीड, नॉर्थम्बरलैंड के स्कूल में शिक्षक थे. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने अपनी सहकर्मी महिला शिक्षकों के सामने ही कपड़े भी उतार दिए. (सांकेतिक तस्वीर)
कंप्यूटर साइंस शिक्षक रहे रिचर्ड ग्लेन को इसके लिए कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा क्योंकि वहां छात्रों के स्ट्रिप क्लब में जाने पर पाबंदी है. कोर्ट में आरोपी ने पेशेवर दुर्व्यहार और आचरण को स्वीकार किया. इसके बाद उसे कोर्ट की तरफ से कक्षा में जाने के लिए अनिश्चित काल तक प्रतिबंधित कर दिया गया. आरोपी अब तीन साल तक किसी भी स्कूल में पढ़ाने के लिए आवेदन नहीं कर सकता. (सांकेतिक तस्वीर)