राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले 22 साल के सौरभ कटारा आर्मी की 28वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे और उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में थी, जहां मंगलवार रात को बम ब्लास्ट में वह शहीद हो गए. शहीद सौरभ कटारा की शादी इसी साल 8 दिसंबर को ही हुई थी. शादी के बाद वह 16 दिसंबर को वापस अपनी ड्यूटी के लिए कुपवाड़ा चले गए थे. 25 दिसंबर को सौरभ का बर्थडे था. इस मौके पर पत्नी उन्हें विश करना चाहती थी, लेकिन नई-नवेली पत्नी के सामने शहीद पति का पार्थिव शरीर पहुंचा.