अभी तक साल 2020 दुनिया के लिए मुसीबतों भरा रहा है. एक तरफ कोरोना जैसी भीषण महामारी दुनियाभर में के करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है, पूरी दुनिया इसका इलाज ढूंढ़ने में लगी है लेकिन कामयाबी अभी तक नहीं मिल पाई है. यह मुसीबत कम नहीं थी कि अब एक आसमानी आफत धरती की ओर तेजी से बढ़ रही है.
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक 14 सितंबर को एक एस्टेरोइड धरती के करीब से गुजरा था. लेकिन अब 17 सितंबर को भी एक एस्टेरोइड धरती के पास से गुजरने का अनुमान है.
चिंता की बात यह है कि यह एस्टेरोइड विशालकाय है. जिसका नाम है एस्टेरोइड 2014. 110 डायमीटर वाले इस एस्टेरोइड का आकार लंदन के ब्रिज के बराबर है.
इतने बजे गुजरेगा एस्टेरोइड
हालांकि, नासा ने कहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. यह एस्टेरोइड भले ही आकार में बड़ा है लेकिन यह धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. यह बिना टकराए निकल जाएगा. तब इसकी रफ्तार 8.66 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी. स्काई लाइव के अनुसार, अगले 10 वर्षों को देखते हुए 17 सितंबर को UTC समयानुसार 23:50 (रात के 11 बजकर 50 मिनट) बजे यह धरती से निकटतम दूरी पर होगा.