विभूति भूषण राय के इस शौक पर उनकी बेटियों का कहना है कि हमें अपने पापा पर गर्व होता है और हम लोगों को भी सामान एकत्र करने में काफी मजा आता है. हमने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है, पुरानी चीजें देखने को मिलती हैं. डॉक्टर विभूति भूषण राय की दो बेटियां हैं, वो भी कहीं जाती है, तो पिताजी के लिए मैच बॉक्स जैसा कुछ यूनिक सामान लेकर आती हैं.
(Photo Aajtak)