पुलिस ने इनके कब्जे से आठ लाख रुपये नकद, तीन आधार कार्ड, एक नकली सोने की ईंट, 9 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. दरअसल, ये मामला मथुरा जनपद के शेरगढ़ का है. ये गिरोह लंबे समय से ओएलएक्स पर नकली सोने की ईंटों के नाम पर लोगों से ठगी करता था. ये गिरोह पिछले काफी लंबे समय से सक्रिय था जिसके बाद पुलिस इन लोगों पर लगातार नजर बनाएं हुए थी.