scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

समुद्र में फंसे जहाज से होने लगा तेल रिसाव, मॉरिशस ने घोषित की इमरजेंसी

(Photo: AP)
  • 1/5

मॉरिशस ने समुद्र तट पर फंसे जापान के स्वामित्व वाले एक जहाज से कई टन तेल के रिसाव शुरू होने के बाद शुक्रवार देर रात 'पर्यावरणीय आपातकाल' की घोषणा कर दी है. मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने इसकी घोषणा तब की जब उपग्रह से ली गई तस्वीरों में उन पर्यावरणीय इलाकों के पास नीले जल में गहरे रंग का तैलीय पदार्थ फैलता दिखा जिन्हें सरकार ने 'बेहद संवेदनशील बताया. 
(Photo: AP)

(Photo: AP)
  • 2/5

दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉरिशस की तरफ से यह भी कहा गया कि यह पोत करीब 4,000 टन ईंधन ले जा रहा था और इसके निचले हिस्से में दरारें आ गईं हैं.

(Photo: AP)
  • 3/5

प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने इससे पहले दोपहर में कहा था कि उनकी सरकार मदद के लिए फ्रांस से अपील कर रही है. उन्होंने साथ ही कहा था कि यह रिसाव 13 लाख की आबादी वाले उनके देश के लिए 'एक खतरा' है जो मुख्यत: पर्यटन पर आश्रित है और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभावों से बुरी तरह प्रभावित है.

Advertisement
(Photo: AP)
  • 4/5

उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास फंसे हुए पोतों को फिर से प्रवाहमय बनाने का कौशल हासिल नहीं है, इसलिए मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मदद की अपील की है. मुझे इस बात की भी चिंता है कि रविवार को क्या होगा जब मौसम और खराब हो जाएगा.

(Photo: AP)
  • 5/5

प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने पोत एमवी वाकाशियो की एक तस्वीर भी पोस्ट की जो खतरनाक ढंग से झुका हुआ है. बता दें कि फ्रांस का रीयूनियिन द्वीप मॉरिशस का करीबी पड़ोसी है.

Advertisement
Advertisement