दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड्स के सीईओ स्टीव ईस्टपब्रुक को अपनी एंप्लायी के साथ संबंध रखने को लेकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने पाया कि सीईओ ने अपनी एक एंप्लायी के साथ आपसी सहमति से रिश्ता कायम कर गलत कदम उठाया.
निदेशक बोर्ड ने शुक्रवार को ईस्टरब्रुक को कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया. कंपनी के मुताबिक, ईस्टरब्रुक की जगह क्रिस केम्पजिंक्सी ने ली है जो मैकडॉनल्ड यूएसए के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.
ईस्टरब्रुक ने कंपनी के कर्मचारियों को लिए एक ई-मेल में एक एंप्लायी के साथ मौजूदा संबंध को अपनी भूल बताया है. उन्होंने लिखा, कंपनी के मूल्यों को देखते हुए मैं बोर्ड के फैसले से सहमत हूं और अब मेरे लिए इसे छोड़कर आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.
ईस्टरब्रुक के प्रवक्ता डिजीरी मूर ने कहा कि ईस्टरब्रुक कंपनी में बिताए अपने वक्त के लिए बेहद शुक्रियामंद हैं. उन्होंने अपने फैसले में अपनी गलती मान ली है और वह कंपनी के फैसले का समर्थन करते हैं.
हालांकि, कंपनी ने सीईओ की फायरिंग की वजह बनी रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
संडे टाइम्स के मुताबिक, यूके ऑपरेशंस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके ईस्टरब्रुक तलाकशुदा हैं. कंपनी के कर्मचारी से रिश्ते को लेकर निकाले गए सीईओ की लंबी फेहरिस्त में अब ईस्टरब्रुक का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल, कई कंपनियों ने मीटू के दौर में अपने सहयोगियों या कलीग्स के साथ डेटिंग या किसी भी तरह के निजी रिश्ते के खिलाफ नियम बना रखे हैं.
ईस्टरब्रुक 2015 में सीईओ बने थे जब फूड चेन के कस्टमर्स में तेजी से
गिरावट दर्ज हो रही थी. उस साल पहली तिमाही में मैकडी के कुल मुनाफे में 33
फीसदी की कमी आई थी.
ईस्टरब्रुक के कमान संभालने के बाद से कंपनी के शेयरों में उछाल आया और मैकडी यूएस की फास्ट फूड की बिक्री में शीर्ष स्थान पर आ गया. पिछले साल, ईस्टरब्रुक को सैलरी के तौर पर 159 लाख डॉलर का भुगतान हुआ था.