scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'

'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 1/20
सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन चर्चा में है. एक के बाद एक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब हॉलीवुड के मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन पर दर्जनों महिलाओं ने रेप और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब एक और महिला ने कहा है कि वीनस्टीन ने उनके साथ हैवानियत की. आइए जानते हैं पूरा मामला...
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 2/20

मिमी हलेयी नाम की महिला ने कहा है कि 2006 में हार्वी वीनस्टीन ने उनका रेप किया. तब उनके पीरियड्स के दिन थे.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 3/20
न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए प्रोडक्शन असिस्टेंट रही मिमी हलेयी ने कहा कि जब वह अमेरिका के सोहो में स्थिति हॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर गईं, तब उनका रेप किया गया.
Advertisement
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 4/20
मिमी ने कहा कि उसने "ना" नहीं सुना और अपने बच्चे के बेडरूम में ले गया. दीवारों पर किड्स पेंटिंग लगी हुईं थी.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 5/20
हार्वी ने यह भी कहा था- "क्या तुम महसूस नहीं करती कि अब हमलोग एक दूसरे के कितने करीब हैं." मिमी ने इसका जवाब "नहीं" दिया था.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 6/20

मिमी ने इस घटना को पुलिस में रिपोर्ट नहीं किया था. तब वीनस्टीन की उम्र 65 साल थी.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 7/20
महिला ने कहा कि वीनस्टीन को रोकने के लिए वह कहती रहीं कि उनके पीरियड्स हैं, लेकिन उन्होंने वैसा ही किया.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 8/20

मिमी ने कहा- मैं ऐसा उस शख्स को भी नहीं करने देती जो मेरा रोमांटिक पार्टनर होता.

'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 9/20
कौन है आरोपी- आरोपी हार्वी वीनस्टीन ऐसा हॉलीवुड प्रॉड्यूसर है जिसने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. जिसकी पहुंच अमेरिका के व्हाइट हाउस, बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन तक थी. हार्वी के प्रॉडक्शन में बनी करीब 80 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला.
Advertisement
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 10/20
लेकिन बीते 15 दिनों में हार्वी पर कई दर्जन महिलाओं ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मूवी मुगल के रूप में मशहूर शख्स काफी ताकतवर था. जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाओं ने उत्पीड़न के बाद शिकायत नहीं करने का फैसला किया.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 11/20
कई एक्ट्रेस को उसने मीटिंग या पार्टी के नाम पर होटल में बुलाया और इसके बाद उसे मसाज करने के लिए दबाव बनाया. इस तरह से वह महिलाओं का उत्पीड़न शुरू करता था.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 12/20
दुनिया को एक तरफ हार्वी वीनस्टीन बेहतरीन फिल्में दे रहा था, तो दूसरी तरफ कई महिलाएं उसकी शिकार बन रही थीं.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 13/20
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वी अब जांच का सामना कर रहा है. उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया है.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 14/20
जब हार्वी पर पहली बार आरोप सामनेे आए थे, तब बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन ने बयान जारी कर हार्वी वीनस्टीन की निंदा की थी. हिलेरी ने उन चंदों को लौटाने की बात कही थी जो हार्वी ने उन्हें दिए थे.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 15/20
यौन उत्पीड़न के बाद कई एक्ट्रेस ने दबाव में कई साल तक हार्वी वीनस्टीन से संबंध बनाए रखा.

Advertisement
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 16/20
न्यू यॉर्कर मैगजीन में पहली बार हार्वी के सेक्शुअल हरैसमेंट की खबर छपी. इसके बाद चर्चित अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने भी कहा था कि वे भी हार्वी के उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 17/20
एंजेलीना जोली ने कहा था कि करिअर के शुरुआती दिनों में हार्वी से उनका सामना हुआ.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 18/20

एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने यह भी खुलासा किया था कि एक इंटरव्यू के बाद हार्वी ने लंच पर उन्हें इन्वाइट किया था और उनके साथ "सेक्स कॉन्ट्रैक्ट" साइन करने का प्रस्ताव दिया था.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 19/20
अमेरिका और इंग्लैंड की पुलिस ने मशहूर मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
'मैं कहती रही पीरियड है, फिर भी बच्चे के बेडरूम में किया रेप'
  • 20/20
हॉलीवुड में वीनस्टीन काफी ताकतवर था.
Advertisement
Advertisement