उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने ठक-ठक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं कि लोगों के होश उड़ जाएं. इस गिरोह के सभी सदस्य बड़े ही शातिराना ढंग से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं.
(रिपोर्ट: उस्मान चौधरी)
दरअसल, मेरठ में इस गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार कर लिए गए. इनके पास से लूटे गए लाखों रुपये की कीमत के करीब पंद्रह मोबाइल और एक फर्जी नंबर प्लेट वाली कार बरामद हुई है.
इस गिरोह के काम करने का तरीका बेहद शातिराना है. गिरोह के सदस्य पूरी प्लानिंग के साथ पहले गाड़ी के ऊपर लाल रंग डाल देते थे और फिर कार में ठक-ठक की आवाज करते थे. इसके बाद गाड़ी मालिक से कहते कि आपकी गाड़ी में खून कैसे लगा है.
जैसे ही शख्स अपनी कार से निकलता फौरन ही गिरोह का दूसरा सदस्य कार में रखा मोबाइल, पर्स या अन्य कीमती सामान उड़ा लेता था. जब तक कार मालिक कुछ समझ पाए इतनी देर में मोबाइल पर्स लेकर गिरोह के सदस्य रफूचक्कर हो जाते.