देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (स्कैम) मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी देश छोड़कर फरार है और अभी कैरिबियाई देश डोमिनिका की पुलिस गिरफ्त में है. एंटीगुआ से फरार होने के बाद चोकसी को डोमिनिका में पुलिस ने पकड़ लिया था. अब मेहुल चोकसी की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका ने उसके बारे में कई अहम खुलासे किए हैं.
बता दें कि मेहुल चोकसी ने पहले अपनी कथित गर्लफ्रेंड बारबरा पर कई आरोप लगाए थे. अब इसी पर महिला ने सफाई दी है. बारबरा ने बताया कि वो सिर्फ मेहुल चोकसी की दोस्त थी और उसने अपना नाम राज बताया था.
बारबरा ने बताया कि बीते साल मेहुल चोकसी ने अपनी यात्रा के दौरान उससे बात की और दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करते हुए फ्लर्ट करने लगा. महिला ने बताया कि मेहुल चोकसी ने इस दौरान उसे डायमंड और ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए लेकिन बाद में वो नकली निकले.
बारबरा ने बताया कि मेहुल चोकसी मिस्टर राज बनकर व्हाट्स पर उससे चैट किया करते थे. उसने व्हाट्सऐप चैट भी जारी की है जिसमें मेहुल चोकसी का नंबर राज न्यू के नाम से सेव किया गया है. चैट में कथित तौर पर मेहुल चौकसी बारबरा को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है.
वहीं मेहलु चोकसी द्वारा किडनैपिंग का आरोप लगाए जाने पर बारबरा ने सफाई देते हुए कहा कि इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है और उनका नाम वकील और चोकसी का परिवार घसीट रहा है. महिला ने कहा कि इससे उनका परिवार तनाव में है.
बता दें कि मेहुल चोकसी ने खुद को निर्दोष बताते हुए डोमिनिका के कोर्ट में जमानत अर्जी दायर की है. मेहुल चोकसी ने दावा किया था कि बारबरा उसके पड़ोस में रहती थी और दोनों साथ में वॉक पर जाया करते थे.