समुद्र में दो तरह से ऊर्जा हासिल करने की वजह से नॉक्टीलुका सिन्टीलैंस की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत, पाकिस्तान, ओमान, यमन, सोमालिया के तटों को नीले से हरे रंग में बदल रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए कई देश डिसैलिनेशन प्लांट भी लगा रहे हैं. (फोटोः नासा)