scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कूड़े में मिली नकदी-जेवरात, मानसिक विक्षिप्त आग लगाकर सेंकने लगा हाथ

सर्दी में हाथ तापने 500-500 के नोट स्वाहा, पागल लगाता रहा हंसी के ठहाके
  • 1/5

सर्दी के मौसम में लोग शीतलहर और ठंड से बचने के तमाम उपाय करते हैं. लेकिन उत्तरप्रदेश के महोबा जिले एक मानसिक विक्षिप्त शख्स ने सर्दी से बचने के लिए जो किया वो सबके होश उड़ा देने वाला है.

सर्दी में हाथ तापने 500-500 के नोट स्वाहा, पागल लगाता रहा हंसी के ठहाके
  • 2/5

महोबा शहर कोतवाली इलाके की पुरानी सब्जी मंडी परिसर के बाहर इस मानसिक विक्षिप्त शख्स ने सर्दी से बचने के लिए 500-500 के नोटों से आग जलाई. बुंदेलखंड जैसा इलाका जहां गरीबी देखने को मिलती है, वहां ऐसी घटना होने से सब लोग हैरत में हैं.
 

सर्दी में हाथ तापने 500-500 के नोट स्वाहा, पागल लगाता रहा हंसी के ठहाके
  • 3/5

आसपास के सफाई कर्मियों की मानें तो इस शख्स ने कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी, 2 एंड्राइड मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण सहित एक धारदार हथियार को आग में स्वाहा कर दिया.

Advertisement
सर्दी में हाथ तापने 500-500 के नोट स्वाहा, पागल लगाता रहा हंसी के ठहाके
  • 4/5

कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी जला चुका यह मानसिक विक्षिप्त शख्स हंसी के ठहाके लगा रहा है और कहता है कि क्या करूं, मुझे सर्दी लगी तो जो मिला, उसे जलाकर शीतलहर से छुटकारा पा लिया. 

सर्दी में हाथ तापने 500-500 के नोट स्वाहा, पागल लगाता रहा हंसी के ठहाके
  • 5/5

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. लेकिन अब सवाल उठता है कि इस पागल के पास इतनी नकदी आई कहां से! इस अजीबोगरीब घटना पर पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने और मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement