scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऊपर वाले ने दिया तो 'छत फाड़कर' दिया, आसमान से ऐसा खजाना गिरा कि कारपेंटर बन गया करोड़पति

कंगाल से करोड़पति बन गया ये शख्स
  • 1/5

एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. यह बिल्कुल सच साबित हुआ इंडोनेशिया के एक युवक जोसुआ हुतागलंगु के साथ जो ताबूत बनाने का काम करता था और चंद मिनटों में एक कारपेंटर सीधे करोड़पति बन गया.

कंगाल से करोड़पति बन गया ये शख्स
  • 2/5

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के जोसुआ जब अपने घर में एक दिन काम कर रहे थे उसी दौरान उनके घर में आसमान से एक ऐसी चीज गिरी जिसने उन्हें 10 करोड़ रुपये का मालिक बना दिया.

कंगाल से करोड़पति बन गया ये शख्स
  • 3/5

जोसुआ के घर में आकाश से बेहद दुर्लभ उल्कापिंड का एक ऐसा टुकड़ा गिरा जिसने उन्हें कंगाल से करोड़पति बना दिया. यह उल्कापिंड का टुकड़ा करीब 4 अरब साल पुराना था जिस वजह से इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई.

Advertisement
कंगाल से करोड़पति बन गया ये शख्स
  • 4/5

उल्कापिंड के गिरने से जोउसा के कोलांग स्थित घर की छत में छेद हो गया. जिस वक्त ये पत्थर आसमान से गिरा उस वक्त जोउसा ताबूत बनाने का ही काम कर रहे थे. उल्कापिंड का वजन 2 किलो से ज्यादा और जब यह छत तो तोड़ते हुए गिरा तो यह 15 सेंटीमीटर तक जमीन में धंस गया.

कंगाल से करोड़पति बन गया ये शख्स
  • 5/5

इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 14 लाख पाउंड ( 10 करोड़ रुपये) मिले. यह अत्यंत ही दुर्लभ प्रजाति गपाना का बताया जाता है जिसकी वजह से इसकी कीमत 857 डॉलर प्रति ग्राम है. जोसुआ ने बताया कि पत्थर जिस वक्त गिरा उस वक्त बेहद गर्म था लेकिन बाद में वो ठंडा हो गया.
 

Advertisement
Advertisement