कोरोना वायरस के चलते पब्लिक लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है. हजारों-लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर फेस मास्क के साथ दिखाई देते हैं हालांकि अब भी कई ऐसे लोग हैं जो पब्लिक प्लेस में भी मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते हैं और ऐसे लोगों से निपटने के लिए हर देश की सरकार अलग-अलग तरीके अपना रही है. हालांकि मेक्सिको के एक शहर के प्रशासन का तरीका इस मामले में बेहद दिलचस्प है. (फोटो साभार: Government of Irapuato ट्विटर)
मेक्सिको के शहर इरापुएटो में स्थानीय सरकार ने लोगों में कोरोना वायरस और मास्क को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कुछ रेसलर्स का सहारा लिया है. इन रेसलर्स के जागरूक करने का अंदाज काफी अनोखा है. ये रेसलर्स मेक्सिको की सड़कों पर अपने रेसलिंग आउटफिट में घूम रहे हैं और जो भी शख्स बिना मास्क के दिखाई देता है, उन पर पहले तो कुर्सी फेंक कर मारते हैं और फिर इसके बाद उन्हें मास्क देते हैं. (फोटो साभार: Government of Irapuato ट्विटर)
Al estilo de los luchadores, #Lepra invita a los ciudadanos a usar su cubreboca para que se cuiden y poder romper la cadena de contagios de #Covid19. No te arriesgues a encontrártelos, mejor #Póntelo😷. pic.twitter.com/FjJH9J9FHm
— Gobierno de Irapuato (@irapuatogob) December 21, 2020
इरापुएतो सरकार ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा- अपने अनोखे फाइटर्स वाले अंदाज में ये रेसलर्स लोगों को मास्क इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं ताकि कोरोना वायरस इंफेक्शन की चेन ना टूटने पाए. आपके लिए बेहतर यही होगा कि ये रेसलर्स आपको ढूंढ ना पाए और आप अगर ऐसा चाहते हैं तो पब्लिक प्लेस में मास्क को जरूर लगाकर रखें. (फोटो साभार: Government of Irapuato ट्विटर)
रेसलर्स का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस तरीके की काफी तारीफ की है और माना है कि अगर लोग महामारी के दौर में भी पब्लिक प्लेस में मास्क ना पहनने जैसी बेवकूफियां करते हैं तो उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए वही कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका मानना था कि लोगों के साथ डराना-धमकाना और हिंसा कर मास्क पहनने के लिए बोलना सही तरीका नहीं है. (फोटो साभार: Government of Irapuato ट्विटर)
Todos queremos que los contagios de #Covid19 terminen y cada quien a su manera, busca concientizar a la ciudadanía, de que el uso del cubreboca nos ayudará a mejorar la situación. Atiende los consejos de #Lepra. No esperes a que te pase. #Póntelo😷 pic.twitter.com/GCjEpuQUqq
— Gobierno de Irapuato (@irapuatogob) December 21, 2020
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब ये रेसलर्स कोरोना काल में मदद करने के चलते सुर्खियों में आए हों. इससे पहले हिजो डेल सोबरानो नाम का एक रेसलर पिछले कुछ समय से रेसलिंग स्टायल मास्क बनाने के चलते चर्चा में था और इसके सहारे वो अपनी रोजी-रोटी का भी इंतजाम कर रहा था. हिजो का कहना था कि इस तरीके के सहारे वो अपने समुदाय की मदद कर पा रहा है साथ ही उसका घर भी चल पा रहा है. (फोटो साभार: Government of Irapuato ट्विटर)