scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'समोसे के लिए बिक सकती हूं...', मिया खलीफा का इंडियन फूड खाते हुए ट्रोलर्स को जवाब

मिया खलीफा
  • 1/5

पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा बीते दिनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन कर सुर्खियों में आ गई थीं. मिया के अलावा इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना और क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत के किसान आंदोलन को समर्थन दिया था जिसके बाद कई भारतीय सेलेब्स ने ट्वीट कर कहा था कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है. मिया एक बार फिर अपनी एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं जिसमें वे भारतीय व्यंजनों का मजा ले रही हैं. 
 

मिया खलीफा
  • 2/5

मिया खलीफा ने इस वीडियो के कैप्शन में रूपी कौर और जगमीत सिंह को धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने लिखा- मुझे हमेशा चिंता होती है कि किसी मिठाई को पहले खाने से पेट भर जाता है, इसलिए मैं इसे भोजन के दौरान खाती हूं. वो कहते हैं ना कि दिन में एक गुलाब जामुन फासीवाद को दूर रखता है.

 

मिया खलीफा
  • 3/5

मिया ने इस वीडियो में खाना टेस्ट करते हुए और अपने चिर-परिचित अंदाज में व्यंग्य करते हुए कहा कि ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि आप किसी चीज के लिए मेहनत करें और वो आपको मिल जाए. जैसे मैंने अपने लिए ये शानदार डिनर कमाया है. मैं सबसे पहले रूपी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उसने मुझे ये डिनर पहुंचाया. मानवता को लेकर जो प्रोपेगेंडा मैं आजकल फैला रही हूं उसके लिए मुझे ये ईनाम मिला है. मैं आप सब लोगों को ये याद दिला देना चाहती हूं कि हर किसी की कीमत होती है और मेरी कीमत समोसे हैं. मैं समोसे के लिए बिक सकती हूं. बाकी लोगों के लिए मैं कुछ नहीं कह सकती हूं. लेकिन अगर अपने बारे में बात करूं तो मेरे लिए इतना काफी है. मुझे इससे ज्यादा की जरूरत नहीं.

Advertisement
मिया खलीफा
  • 4/5

गौरतलब है कि मिया खलीफा कई सालों से अपने ट्रोलर्स को व्यंग्य के तौर पर ही जवाब देती आई हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ भी उन सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया है जो कहते हैं कि मिया ने भारतीय किसान के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पैसे लिए हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें पॉर्न इंडस्ट्री में मैनिप्युलेट किया गया था और उन्हें अब भी पब्लिक में निकलने पर तनाव महसूस होता है.

मिया खलीफा
  • 5/5

इससे पहले मिया खलीफा ने दो ट्वीट कर भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट दिया है?' उन्होंने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए उन ट्रोलर्स को जवाब दिया था जो किसानों के समर्थन में जाने वाले लोगों को पेड एक्टर्स बता रहे थे. मिया ने लिखा था, ''पेड एक्टर्स...मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं.

Advertisement
Advertisement