scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी
  • 1/5

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 1979 में हवाई के पुनाहौ स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान पहनी गई जर्सी नीलामी में 192,000 डॉलर यानी की 1 करोड़ 40 लाख रुपये में बिकी है. नीलामी में बिकने वाली हाई-स्कूल जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है. इस बेहद खास सफेद जर्सी का नंबर 23 है.

इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी
  • 2/5

सेवानिवृत्त एनबीए के दिग्गज माइकल जॉर्डन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व एनएफएल क्वार्टरबैक कॉलिन कैपरनिक द्वारा पहनी गई जर्सी ने शुक्रवार को नीलामी में विश्व रिकॉर्ड बनाए. शुक्रवार को समाप्त हुई चार दिवसीय नीलामी में एनबीए लॉस एंजेलिस लेकर्स स्टार लेब्रोन जेम्स की भी जर्सी शामिल थी. बता दें कि एनबीए अमेरिका में बास्केट बॉल मैच और सीरीज आयोजित करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी
  • 3/5

पांच बार एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और 14 बार एनबीए ऑल-स्टार प्लेमेकर द्वारा पहनी गई किसी भी जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड बोली है. इस सफेद जर्सी को जॉर्डन ने अपने पहले मैच में बुल्स क्लब के सदस्य के रूप में पहना था. जॉर्डन की जर्सी के लिए पहले भी रिकॉर्ड बोली लगाई जा चुकी है. 18 जुलाई को इंडियाना के खिलाफ 1998 के एक मैच में पहनी गई जर्सी को 288,000 डॉलर में नीलाम किया गया था.

Advertisement
इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी
  • 4/5

ओबामा की 23 नंबर की सफेद जर्सी को 192,000 डॉलर में नीलाम किया गया है. पूर्व राष्ट्रपति ने ये जर्सी साल 1979 में पुनाहौ स्कूल हवाई राज्य के खिलाफ एक चैंपियनशिप मुकाबले में बतौर टीम खिलाड़ी पहनी थी, किसी भी हाई स्कूल की जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड कीमत है. (तस्वीर - फाइल फोटो)

इतने करोड़ में बिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हाई स्कूल की जर्सी
  • 5/5

अन्य वस्तुओं और जीतने वाली बोलियों में कोबे ब्रायंट की ओर से साइन्ड एनबीए फाइनल जर्सी को 38,400 डॉलर में नीलाम किया गया. 1958 फीफा विश्व कप में एक आधिकारिक टीम के कप्तान के आर्मबैंड के को 10,240 डॉलर में बेचा गया. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement