scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके

टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 1/8
महान बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की ड्रीम टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के स्नीकर्स (मैच में पहने जाने वाले जूते) छह लाख 15 हजार डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में नीलाम हुए. क्रिस्टी ऑक्शन के मुताबिक इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख जुटाए, कंपनी का कहना है कि कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे. इस बार नीलामी ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 2/8
मई में एयर जॉर्डन-1 टीम के उनके जूते करीब पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे. नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई. आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें साढ़े छह लाख से साढ़े आठ लाख डॉलर की रकम जुटा ली जाएगी.

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 3/8
आयोजकों का कहना है कि स्नीकर्स एयर जॉर्डन-1 टीम के हैं, जो एनबीए स्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे. यह मैच इटली में खेला गया था. इस मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था.

(File Getty Images)
Advertisement
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 4/8
एयर जॉर्डन-1 टीम की सेल्स प्रमुख कैटलिन डोनोवन ने कहा कि ये असली जूते हैं और ये जूते पहनकर उन्होंने कुल 30 अंक हासिल किये थे. लाल और काले रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं.

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 5/8
एक रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते थे, उन सभी 9 जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है और क्रिस्टी ने ही उनकी नीलामी की है. क्रिस्टी ने कहा, 'जूते एक समय पेश किए गए ऐतिहासिक माइकल जॉर्डन के जूते का सबसे बड़ा कलेक्शन था.'

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 6/8
जून में, जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले जॉर्डन ब्रांड ने घोषणा की थी कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठनों को 10 करोड़ का दान देंगे. माइकल जॉर्डन दुनिया के सबसे मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 7/8
शिकागो बुल्स के इस स्टार खिलाड़ी की रिटायरमेंट के कई साल गुजर जाने के बाद भी उनके चाहने वालों तादाद में कोई कमी नहीं आई है. यही वजह है कि उनके सामान को खरीदने के लिए होड़ लग जाती है.

(File Getty Images)
टूटा रिकॉर्ड, माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 4.60 करोड़ रुपये में बिके
  • 8/8
जॉर्डन को नेशनल बास्केटबॉल लीग यानी एनबीए के सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.  90 के दशक में शिकागो बुल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 6 एनबीए टाइटल्स जीते और सभी मौकों पर उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया.

(File Getty Images)
Advertisement
Advertisement