scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

30 साल से एक ही नंबर पर लॉटरी खेल रहा था शख्स, आखिरकार बना डेढ़ अरब का मालिक

lottery
  • 1/8

अमेरिका के मिशिगन में एक शख्स को अपनी किस्मत पर इस कदर भरोसा था कि वो हर बार एक ही नंबर के सेट के जरिए लॉटरी खेलता था. आखिरकार एक दिन उसपर किस्मत मेहरबान हुई और वो शख्स एक झटके में अरबपति बन गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 2/8

उस शख्स ने 18.41 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीत लिया. अगर भारतीय मुद्रा में बात करें तो वो शख्स अब 1,36,48,77,818 रुपये का मालिक बन गया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 3/8

गुमनाम रहने वाले इस खिलाड़ी ने 31 जुलाई को 03-05-10-20-28-31 के सभी छह नंबरों का मिलान करके सबसे बड़ा पुरस्कार जीत लिया. उस शख्स ने प्रुडेनविले में फैमिली ई-जेड मार्ट से ये लकी लॉटरी टिकट खरीदा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
lottery
  • 4/8

खिलाड़ी ने लॉटरी अधिकारियों से कहा, "मैं 1991 से संख्याओं के इस सेट के साथ लॉटरी खेल रहा हूं और शायद ही कभी कोई ड्रॉ रहा हो. मैंने कई बार संख्याओं के एक नए सेट के साथ कोशिश करने के बारे में सोचा, लेकिन हर बार पुराने सेट के साथ ही खेलने का फैसला किया जिसने इस बार उन्हें अरबपति बना दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 5/8

उन्होंने आगे कहा,  "रात में सोने से पहले मैंने अपने नंबर चेक किए. जब ​​मैंने संख्याओं के सेट को पहचाना, तो मैंने कम से कम एक दर्जन से अधिक बार अपना टिकट चेक किया और मैं चौंक गया!" (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

lottery
  • 6/8

61 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पुरस्कार का दावा करने के लिए लॉटरी मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने अपनी जीत के बाद लगभग 11.7 मिलियन डॉलर के एकमुश्त नकद भुगतान का विकल्प चुना. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

lottery
  • 7/8

उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को अपने परिवार के साथ साझा करने, दान में देने और बाकी पैसों को बचत योजना में डालने के बारे में सोच रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 8/8

उस अज्ञात अरबपित ने कहा, मैं अभी भी जीत के नशे में नहीं डूबा हूं."मैं बहुत खुश हूं कि मैंने संख्याओं के इस सेट के साथ बने रहने का फैसला किया और आखिरकार मुझे इतनी बड़ी जीत मिली." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement