scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पति हार रहा था लगातार, पत्नी ने पहली बार किस्मत आजमाई और लग गई करोड़ों की लॉटरी

lottery
  • 1/7

मिशिगन की एक महिला ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो पहली बार लॉटरी के जरिए अपना किस्मत आजमाएगी और उसके हाथ जैकपॉट लग जाएगा. जी हां 69 साल की महिला ने पहली बार लॉटरी गेम केनो को आजमाने का फैसला किया और गेम के शुरुआती दौर में ही उसे 250,000 डॉलर यानी की लगभग दो करोड़ की लॉटरी लग जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 2/7

मुनरो काउंटी नाम की महिला ने बताया कि उसने पहली बार केन गेम के जरिए अपनी किस्मत का आजमाने का फैसला किया और  1,86,06,875 रुपये की लॉटरी लग गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 3/7

मुनरो काउंटी ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उसने केनो को आजमाने का फैसला किया! लैम्बर्टविले में क्रोगर स्टोर की हाल की यात्रा के दौरान महिला ने पहली बार गेम खेला. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
lottery
  • 4/7

काउंटी ने उस दिन को याद करते हुए बताया, "जब हम स्टोर पर थे तब मेरे पति ने केनो टिकट खरीदना बंद कर दिया, मैंने उससे पहले कभी गेम नहीं खेला था, लेकिन मेरे पास कुछ डॉलर थे, इसलिए मैंने भी एक टिकट खरीदने का फैसला किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 5/7

महिला ने बताया, "मैंने जन्मदिन, हमारे बच्चों की उम्र आदि से बनी संख्याओं का एक विशेष संयोजन चुना और टिकट खरीद लिया. महिला ने कहा कि जब उसके पति ने बताया कि लॉटरी में उसी के टिकट का नंबर निकला है तो वह चौंक गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 6/7

उन्होंने कहा, "अगले दिन, मेरे पति ने मुझे बताया कि मैं लॉटरी जीत गयी हूं. मैंने उस पर तब तक विश्वास नहीं किया जब तक कि मैंने खुद टिकट देखकर सभी 10 नंबरों का मिलान नहीं कर लिया. यह मेरे लिए उत्साहजनक था." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 7/7

महिला ने कहा कि वो अपने जीते हुए पैसों का इस्तेमाल अपने बिलों के भुगतान करने, परिवार के बीच बांटने और अपनी सेवानिवृत्ति के लिए बचत योजना में करने की योजना बना रही है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement