scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 किया लॉन्च, फनी मीम्स से लोगों ने एपल पर साधा निशाना

microsoft
  • 1/6

दुनिया की सबसे चर्चित कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विडोंज के अगले जेनरेशन विंडोज 11 को लॉन्च कर दिया. माइक्रोसॉफ्ट ने 24 जून को घोषणा की कि विंडोज़ की अगली पीढ़ी में यूजर्स को एक नया इंटरफेस, विंडोज़ स्टोर मिलेगा जबकि  प्रदर्शन में भी सुधार होगा.

microsoft
  • 2/6

माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 11 में नया यूजर इंटरफेस, विंडोज़ स्टोर मिलने के ऐलान के साथ के साथ ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई.

microsoft
  • 3/6

विंडोज के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स पर लोगों ने फनी मीम्स के जरिए व्यंग करना शुरू कर दिया. जबकि कुछ यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट की प्रतियोगी कंपनी एपल को भी निशाने पर ले लिया.
 

Advertisement
microsoft
  • 4/6

विंडोज का नया वर्जन तकनीकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज 10 को दुनिया के सामने पेश करने के छह साल बाद लाया गया है. इसे इस साल के अंत में रोल आउट किए जाने की उम्मीद है और यह विंडोज 10 के उपयोगकर्ताओं के लिए एक मुफ्त अपग्रेड के रूप में उपलब्ध होगा.

microsoft
  • 5/6

कई सोशल मीडिया जूजर्स ने नए स्टार्टअप मेनू, और अपडेटेड पर मीम्स और चुटकुले साझा किए, कुछ लोगों ने नए एंड्रॉइड सपोर्ट को लेकर मीम्स शेयर करते हुए इसका स्वागत किया.

microsoft
  • 6/6

ऑपरेटिंग सिस्टम के नए  वर्जन को गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट के बहुप्रतीक्षित वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया. इसकी मेजबानी मुख्य उत्पाद अधिकारी पैनोस पानाय ने की.
 

Advertisement
Advertisement