scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हिसार: दूध बेचने वाली महिला की बेटी बनी ISS, ऑल इंडिया में प्राप्त की 12वीं रैंक

Milk seller women daughter 
  • 1/6

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में हरियाणा के हिसार की बेटी ने देश में 12वीं रैंक प्राप्त की है. बिना कोचिंग के इस परीक्षा में सफलता पाने वाली हिसार की कल्पना के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

Milk seller women daughter 
  • 2/6

कल्पना के इस चयन होने पर उसके घर आजाद नगर क्षेत्र में मिठाई बांटकर खुशी जताई गई. कल्पना की मां राजबाला की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि बेटी ने परिवार का ही नहीं, बल्कि 12वीं रैंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. 

Milk seller women daughter 
  • 3/6

उन्होंने बताया कि बेटी बचपन से ही काफी होशियार थी. आज उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है, जो इस परीक्षा में पास होकर 12वां स्थान हासिल किया है.

Advertisement
Milk seller women daughter 
  • 4/6

उन्होंने बताया कि  कल्पना ने आईएसएस भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) की तैयारी की और बिना कोचिंग लिए यह परीक्षा पास की. कल्पना ने बताया​ कि बिना कोचिंग के ये थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उसने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. बिना कोचिंग के ईमानदारी के साथ परीक्षा दी. 

Milk seller women daughter 
  • 5/6

कल्पना अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को देती हैं. कल्पना के मां राजबाला गांव में ही दूध की डेरी चलाती हैं. राजबाला खुद ही हिसार तक दूध ले जाती हैं और बेचती हैं. 

Milk seller women daughter 
  • 6/6

कल्पना के पिता पटवारी है, जो वर्तमान में सिवानी में तैनात हैं. उनका भाई रोहतक में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहा है. कल्पना के दादा दयाराम गावड के पूर्व सरपंच हैं. 

Advertisement
Advertisement