scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा

थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 1/7
राजस्थान के भरतपुर में एक दूधिया की करतूत सामने आई है जो कैमरे में कैद हो गई. दूधवाले की इस हरकत का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि वह टंकियों में दूध लेकर शहर में बेचने के लिए आता है लेकिन जब दूध कम पड़ जाता है तो वह एक बूथ से थैलियां खरीदता है, फिर अपने दांतों से दूध की थैलियों को काटकर टंकियों में भरता है.

थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 2/7
जिस तरह से दूध बेचने वाला व्यक्ति अपने दांतों से दूध की थैलियों को काटकर टंकियों में भर रहा है उससे कोरोना संक्रमण दूध के जरिये सैकड़ों लोगों तक पहुंचकर लोगों को संक्रमित कर सकता है.

थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 3/7
यह घटना मथुरा गेट थाना इलाके में मंगलवार की बिजलीघर चौराहे की है, जहां चौराहे के पास ही एक सरस बूथ स्थित है. इस बूथ के सामने दूध बेचने वाला व्यक्ति वहां अपनी बाइक पर दूध की टंकियों को लेकर पहुंचता है और फिर जब दूध टंकियों में कम पड़ जाता है तो वह बूथ से कई दूध की थैलियां खरीदता है. उसके बाद अपने दांतों से थैलियों को काटकर दूध को टंकियों में भरता है.

Advertisement
थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 4/7
यह दूधिया इस दूध को फिर शहर में घर-घर जाकर बेचता है और जिस तरह से दूधिया अपने दांतों से दूध की थैली को छूने के बाद उसे काटकर टंकियों में भरकर लोगों को घर-घर बेचता है उससे सैकड़ों घरों में कोरोना संक्रमण आसानी से फ़ैल सकता है जो न केवल शहर वासियों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है बल्कि इससे जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ सकती है. 
थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 5/7
गौरतलब है कि इस समय भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 130 पहुंच गई है, जिनमें से चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है लेकिन इसी बीच दूधिया की यह करतूत सामने आई है.
थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 6/7
मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक दूध बेचने वाला व्यक्ति दूध के बूथ से दूध की थैलियां खरीदकर अपने दांतों से काटकर दूध को टंकी में डालता है और फिर उसे लोगों को बेचता है. इस मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा पहले भी इस तरह की कार्यवाही की गई है.
थैली दांतों से काटकर टंकी में दूध भरता दिखा दूधिया, कोरोना का खतरा
  • 7/7
इससे पहले कोरोना के दौर में ही भरतपुर में ही एक फल विक्रेता का थूक लगाकर फल बेचते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, जिसका पता लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश भी दी थी मगर फल विक्रेता फरार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
Advertisement
Advertisement