राजस्थान के भरतपुर में एक दूधिया की करतूत सामने आई है जो कैमरे में कैद हो गई. दूधवाले की इस हरकत का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि वह टंकियों में दूध लेकर शहर में बेचने के लिए आता है लेकिन जब दूध कम पड़ जाता है तो वह एक बूथ से थैलियां खरीदता है, फिर अपने दांतों से दूध की थैलियों को काटकर टंकियों में भरता है.