scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बर्गर खाने का मन हुआ तो 2 लाख में बुक किया हेलिकॉप्टर, 362 KM दूर रेस्त्रां में पहुंचा शख्स

McD
  • 1/5

एक अमीर शख्स को बर्गर खाने की इच्छा हुई. नजदीक में उसे बर्गर की कोई दुकान पसंद नहीं आई. इसके बाद उसने दो घंटे के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया और मैकडोनाल्ड के रेस्त्रा में पहुंच गया.

viktor martynov
  • 2/5

mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, महज बर्गर खाने के लिए दो घंटे हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले इस शख्स का नाम विक्टर मार्टिनोव है. यह घटना रूस की है. विक्टर प्राइवेट याट के कारोबार में हैं. (फोटो- Viktor Martynov)

McD
  • 3/5

मैकडी रेस्त्रां तक पहुंचने के लिए करोड़पति विक्टर ने करीब 2 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर राइड पर खर्च कर दिया. गर्लफ्रेंड को साथ लेकर वे हेलिकॉप्टर से बर्गर खाने पहुंचे. 

Advertisement
McD
  • 4/5

असल में 33 साल के विक्टर क्रीमिया में छुट्टी मना रहे थे जिस दौरान उन्हें मैकडी के बर्गर खाने की तलब हुई. इसके बाद उन्होंने क्रीमिया से क्रासनोडर का सफर किया. हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर वे करीब 360 किमी दूर मैकडी रेस्त्रां में पहुंचे.

McD
  • 5/5

रेस्त्रा में विक्टर ने बिग मैक, फ्रेंच फ्राइज, मिल्कशेक वगैरह ऑर्डर किया. रेस्त्रां का बिल करीब 4,859 रुपये आया. वहीं, हेलिकॉप्टर किराए पर देने वाली कंपनी ने कहा कि इससे पहले कभी भी ऐसी बुकिंग नहीं आई थी जब किसी व्यक्ति ने सिर्फ बर्गर खाने के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी हो.
 

Advertisement
Advertisement