सिंगरौली के खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि ब्लैक डायमंड के साथ-साथ अब सिंगरौली जिला सोना उत्पादन करने वाला भी जिला बन जाएगा. संभावना इस बात की भी है कि सोने की खदानों में रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही, साथ ही जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी.