scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, सुरंग बनाकर रेस्‍क्‍यू की तैयारी

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम
  • 1/5

मध्‍य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक मार्मिक मामला सामने आया है. पृथ्वीपुर के सेतपुरा में 3 साल का बच्‍चा सुबह 9 बजे 200 फीट गहरे बोरबेल में गिर गया. बोरबेल बच्चे के पिता के खेत में 5 दिन पहले कराया गया था और इसकी केसिंग का काम चल रहा था कि तभी खेलते-खेलते बच्चा इसमें जा गिरा. (न‍िवाड़ी सेे मयंक दुुुुबे की र‍ि‍पोर्ट)

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम
  • 2/5

इसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकालने के प्रयास तेज कर दिया. जब यह बात जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से नहीं संभली तो सेना की मदद ली गई. सेना के तकरीबन दो दर्जन जवान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम निवाड़ी जिले के गांव में बच्‍चे के रेस्क्यू में जुटी हुई है. 

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम
  • 3/5

बोरवेल के सामने पैरलल गड्ढे कर सुरंग बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें ड्रमों के जरिए रेस्‍क्‍यू की तैयारी है. वहीं, बच्चे की मां कपूरी कुशवाहा का आरोप है कि प्रशासन देरी से पहुंचा जिसके चलते अब तक उसका बच्चा नहीं निकाला जा सका है. साथ ही वह बच्चे को स्वस्थ बाहर निकालने की प्रशासन से गुहार लगा रही है. 

Advertisement
200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम
  • 4/5

फिलहाल, सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला रखा है और सीसीटीवी के जरिए बच्चे की लाइव लोकेशन ली गई जिसमें बच्चा फिलहाल उल्टा है. शुरुआती दौर में तो बच्चा कुछ बोल रहा था लेकिन फिलहाल वह किसी तरह का कोई रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा है.
 

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम
  • 5/5

अधिकारियों और सेना के जवानों का मानना है कि बच्चा 50 से 60 फीट नीचे बोरवेल में फंसा हुआ है. तकरीबन आधा दर्जन मशीन और तीन एलएनटी के जरिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी है. हर तरफ लोग यही दुआ कर रहे हैं कि प्रहलाद कुशवाहा नाम का यह बच्चा जल्द सुरक्षित बाहर निकले क्योंकि परिजनों में घटना के बाद से ही मातम पसरा हुआ है. फिलहाल मौके पर जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी सिंह झांसी से आए सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement