भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंडियन टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए हैं और पिंक बॉल से हो रहे इस टेस्ट मैच में भारत ने भी शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी ऑलआउट कर दिया है. हालांकि जब मोहम्मद शमी मैच में गेंदबाजी करने आए थे तो फैंस थोड़ा हैरान नजर आए.
दरअसल शमी इस मैच में फटा जूता पहन कर खेल रहे हैं. मैच के दौरान शमी के जूते पर जब कैमरा फोकस हुआ तो उनका बाएं पैर का जूता आगे से फटा हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मसलन एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ और शेन वार्न कमेंटरी के दौरान इस बारे में बात करते नजर आए.
शेन वार्न ने कहा कि मोहम्मद शमी का हाई आर्म एक्शन है. इसके चलते जब अपने एक्शन के दौरान वे बॉल को रिलीज करते हैं तो लैंडिग के वक्त बाएं पैर का अंगूठा जूते के अंदरूनी फ्रंट हिस्से से टकराता है और इससे गेंदबाजी करने में दिक्कतें आ सकती हैं. इससे बचने के लिए ही शमी के एक जूते में छेद देखा जा सकता है ताकि उनके बाएं पैर के अंगूठे को स्पेस मिल सके. हालांकि उन्होंने जोक करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शमी बल्लेबाजी के दौरान फटा जूता नहीं पहनेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज यॉर्कर बॉल्स से उनके हालातों को मुश्किल बना सकते हैं.
Mohammad Shami has a hole in his left shoe so the toe can be free at the time of landing. pic.twitter.com/GPONwuIVy8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2020
वॉर्न, गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ, शमी की लाइन और लेंथ की भी काफी तारीफ कर रहे थे क्योंकि वे बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा खिलाने की कोशिश करते थे वही पहले स्पेल में बुमराह और उमेश यादव की ज्यादातर बॉल्स को बल्लेबाज लीव करने में कामयाब रहे थे और पिच पर रिलैक्स होने में कामयाब हो रहे थे हालांकि वे बुमराह ही थे जिन्होंने दोनों ओपनर्स का विकेट चटकाया पर वे शमी की गेंद पर मार्क लेबुशेन का कैच भी छोड़ चुके हैं.
इससे पहले विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कोहली को उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गलत कॉल की वजह से रन आउट करा दिया जिसके बाद कोहली काफी फ्रस्टेट नजर आए. वे जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, फैंस को लग रहा था कि वे एक और शतक पूरा कर लेंगे. इसके बाद रहाणे भी जल्द आउट हो गए और भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज भी टीम के स्कोर में खास योगदान नहीं दे पाए.