scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Covid सेंटर में न घुसें बंदर, इसलिए तैनात किए गए नकली लंगूर

बंदरों को भगाने के लिए लगाया गया लंगूरों का कट आउट
  • 1/5

दिल्ली के कई इलाकों में बंदरों ने कहर बरपा रखा है. उत्पाती बंदर घरों की छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ने और खाने-पीने की चीजें हाथों से झपटकर ले जाते है, लोगों को इस परेशानी से रोज दो चार होना पड़ता है. साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में बंदरों की तादाद काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

बंदरों को भगाने के लिए लगाया गया लंगूरों का कट आउट
  • 2/5

अब इन बंदरों के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. 500 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए हैं,  जिससे बंदर अंदर न आ सकें. 

बंदरों को भगाने के लिए लगाया गया लंगूरों का कट आउट
  • 3/5

छतरपुर इलाके में बने आईटीबीपी कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर करीब पांच सौ से ज्यादा मरीजों की देखभाल की व्यवस्था है. बंदरों का समूह इस केंद्र के इर्द गिर्द घूमता है और कभी-कभी केंद्र में काम करने वाले वॉलियंटर्स के लिए मुश्किलें पैदा करता है.

Advertisement
बंदरों को भगाने के लिए लगाया गया लंगूरों का कट आउट
  • 4/5

आईटीबीपी कोविड केयर सेंटर में पीपीई किट में तैनात लोगों पर बंदर हमला करने का प्रयास करते हैं.  इस परेशानी से बचने के लिए खास तौर पर लंगूर के कट आउट लगाए गए हैं.  जिन्हें रोज नए स्थानों पर इस तरीके से लगाया जाता है कि बंदरों को ये लगे कि ये असली हैं.  

 बंदरों को भगाने के लिए लगाया गया लंगूरों का कट आउट
  • 5/5

ITBP के जवानों ने एक नया तरीका बेहद कारगार साबित हो रहा है. लंगूर के ये कट आउट काफी असरदार हैं , परिसर में बंदरों का आना काफी कम हो गया है, जिसकी वजह से कोविड केयर सेंटर में काम कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है. 

Advertisement
Advertisement