scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चाय की दुकान पर बंदर धोता है कप-प्लेट, लोगों ने बताया, 'एंप्लाई ऑफ द मंथ', Video वायरल

monkey
  • 1/7

आपने चाय-नाश्ते की दुकान या फिर होटलों में ऐसे लोगों को काम करते जरूर देखा होगा जो प्लेट और बर्तन धोते हैं लेकिन क्या कभी किसी बंदर को ऐसा करते हुए देखा है. वो बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह काम करते हुए बर्तन धोता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

monkey
  • 2/7

एक बंदर चाय की दुकान पर बिल्कुल इंसानों की तरह बर्तन धो रहा है और इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "हर किसी को कड़ी मेहनत करनी होगी."

monkey
  • 3/7

वीडियो में शाहरुख खान की आवाज में बॉलीवुड फिल्म रईस का एक डायलॉग बज रहा है, "अम्मी जान कहती थी कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता"

Advertisement
monkey
  • 4/7

वीडियो की शुरुआत में एक चाय की दुकान दिखाई देती है और उसके आसपास खड़े लोग बड़ी दिलचस्पी से उस बंदर को काम करते हुए देख रहे हैं. मेज पर बैठा बंदर सफेद प्लेट को पानी से भरे टब में डुबो देता है और फिर उसे साफ करता है.
 

monkey
  • 5/7

इतना ही नहीं वीडियो के अंत में बंदर को प्लेट को सूंघते हुए भी देख सकते हैं कि यह ठीक से साफ हुई है या नहीं. इस बंदर के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी और लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

monkey
  • 6/7

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, इंसानों को भी इस "बंदर की तरह दो वक्त की रोटी के लिया काम करना चाहिए. एक अन्य शख्स ने लिखा इस महीने का एंप्लाई ऑफ द मंथ यही कर्मचारी होगा.

monkey
  • 7/7

साथ ही कई यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता का कृत्य भी बताया और बंदर को ऐसे पकड़ कर रखने की आलोचना की.

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement